IND VS NZ 3rd ODI Live Score Update :-
Ist innings & II Innings (पहले पारी का पूरा live स्कोर अपडेट ) भारत और न्यूजीलैंड (India vs Newzealand 3rd ODI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरिज का तीसरा और आखिरी मैच अभी इन्दौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है | आज का वनडे मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू हुआ है जिसमें न्यूझीलैंड ने टॉस जितने के बाद गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया |
रोहित और शुभमन ने पहले विकेट के लिए 212 रन' की बड़ी पार्टनरशिप कीं । मिशेल सेंटनर ने रोहित शर्मा को 101 (85) रन पर आऊट कीया, रोहित के बाद गिल मे भी तुरंत विकेट गवां दिया | गिल 112 (78) के स्कोर पर ब्लेयर टिकनर के गेंद पर आउट हुए | लेकिन हार्दिक पांड्या के तेज 38 गेंद पर 54 रन और शार्दुल ठाकुर द्वारा 17 गेंदो में 25 रनो की Innings सें भारतीय टीम नें NZ के लिए बहुत बड़ा टारगेट रखा हैं।
रोहित नें बहुत समय बाद शतक लगाया, इस शतकीय पारी में रोहित नें कुल 6 छक्के और 9 चौको की मदद से 85 गेंदो पर 101 रन की धमाकेदार पारी खेली। गिल ने तो कमाल कर दिया, पहले ODI में डबल शतक लगाने वाले शुभमन गिल ने आज फिर एक बार आज के मैच में 5 छक्के और 13 चौको की मदद से 78 गेंदों में 112 रनों की बड़ी पारी खेली और भारतीय टीम को मजबूत लक्ष्य की ओर लेकर गए। ईशान किशन और सूर्यकुमार इस मैच में कुछ खास दम ~ खम नहीं कर पाए ।
आज तीसरे वनडे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को Total जीत के लिए 386 रनो का लक्ष्य दिया है। भारत पूरे 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 385 रन बनाए । भारत की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतकीय पारियां खेली, जबकी हार्दिक पंड्या ने अर्धशतकीय पारी मे 54 रन बनाए । विराट कोहली ने अच्छी शुरुआत की ओर 36 रन बनाए लेकिन वो पारी को अर्धशतक में तबदील नही कर पाए।
न्यूझीलैंड की तरफ से याकूब उफी और ब्लेयर टिकनर नें अपनी टीम के लिए 3-3 विकेट झटके |
वैसे तो भारत इस सीरिज में 2-0 के बढ़त के साथ सीरिज को पहले ही अपने नाम कर दिया हैं लेकिन अगर आज यह मैच जीत जाता हैं तो भारत वनडे Ranking में No.1 पर आ जाएगा और साथ ही न्यूझीलैंड को क्लीन स्वीप कर देगा ।
भारतीय टीम का होल्कर स्टेडियम में पहले भी अच्छा रिकॉर्ड रहा है। भारत ने इसी मैदान पर बहुत पहले भी पाँच वनडे (ODI) मैच खेले हैं और सभी मैचो मे भारत को जीत हासिल हुई हैं।
भारत यह मैच जितेगा तो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को पीछे रखते हुए 114 पॉईंट के साथ नंबर 1 की पाँझिशन पर आएगा |